Ather 450X: ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देती है सबसे ज़्यादा रेंज, भारत में लॉन्च
Ather 450X Specifications In Hindi: बेंगलुरु बेस्ड कम्पनी एथर एनर्जी अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X लॉन्च हो गई है
Ather 450X Specifications: बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ather Energy अपनी नई और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X को भारत में लॉन्च हो गई है. Ather 450X Ev जितनी खूबसूरत दिखती है उतने ही अच्छा इसका रेंज है.
ऑल-न्यू जेन-3 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. जिसमे बड़े 3.66kW लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आने की उम्मीद है.साथ ही इसका Power Output 6.4kWh हो सकत है.
Ather 450X Features Price And Specifications:
- Ather 450X Battery Pack: 3.66kW लिथियम-आयन बैटरी पैक
- Ather 450X Power: 6.4kWh
- Ather 450X Range: 146 किमी
Ather 450X को 5 मोड़ में पेश किया जाएगा और इसके दो वर्जन होंगे। स्पोर्ट मोड में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का पीक और नॉमिनल पावर आउटपुट 5.8kW और 3.1kW होगा.New 2022 Ather 450Xसिंगल चार्जिंग में 146 KM की रेंज और दूसरी सेटिंग में इलेक्ट्रिक रेंज 108km हो सकती है. New 2022 Ather 450X का मौजूदा मॉडल 2.6kW बैटरी पैक के साथ आता है.लेकिन New 2022 Ather 450X में 3.66kW लिथियम-आयन बैटरी पैक मिल सख्त है.
New 2022 Ather 450X Features
Ather 450X F की तुलना में नया मॉडल New 2022 Ather 450X 25mm लंबा और 11mm ऊंचा हो होगा. व्हीलबेस भी पहले के मुकाबले 9mm लंबा है. नए मॉडल 7.0-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑनबोर्ड नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, इंटीग्रेटेड 4 जी एलटीई सिम कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड और फुल एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
New 2022 Ather 450X Price:
New 2022 Ather 450X की कीमत 1.2 लाख तक हो सकती है