Alto 800 in EMI: सिर्फ 36 हज़ार डाउनपेमेंट दो और घर ले आओ नई आल्टो 800, फिर EMI प्रेम से चुकाते रहो

Alto 800 in EMI: अगर आपको आल्टो 800 खरीदना है तो उसके EMI प्लान को जान लीजिये ठीक रहेगा;

Update: 2022-03-05 13:26 GMT

Alto 800 in EMI: अगर आप अपने घर नई आल्टो 800 लाना चाहते हैं लेकिन बैंक बेलेंस साथ नहीं दे रहा फिर भी कोई दिक्कत वाली बात नहीं है. वैसे आल्टो देश की सबसे सस्ती हैचबैक कार है, इसकी कीमत वैसे भी कम है लेकिन फिर भी आप इसे EMI में खरीदना चाहते हैं तो आपको अच्छे ऑप्शन मिलते हैं। 

Alto 800 On Road Price 

Maruti Suzuki Alto 800 की कीमत एक्स शो रूम के मुताबिक 3.35 लाख चल रही है. वहीं ऑन रोड इसकी कीमत 3,59,764 है. लेकिन आप इस कार को सिर्फ 36 हज़ार की डाउनपेमेंट देकर अपने घर ला सकते हैं.

 Maruti Suzuki Alto 800 EMI Plan 

आल्टो के स्टैंडर्ड वर्जन को आप बैंक से लोन लेकर असनी से अपने घर ला सकते हैं, बैंक आपको आसानी से कार लोन देदेगा और आपको सिर्फ 36 हज़ार देकर कार उठा लेनी है। इसके बाद आपको सिर्फ मंथली इन्स्टालमेन्ट के रूप में मात्र 6,847 रुपए देने हैं. आपको अगले 5 साल तक हर महीने इतनी EMI भरनी है. वहीं बैंक आपसे कार लोन के बदले 9.8 प्रतिशत ब्याज लेगा। 

Alto 800 Features And Specification 

इस कार में 3 सिलेंडर 796CC का इंजन मिलता है. जो 47.33bhp की पावर और 69nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार में  5 स्पीड गियर बॉक्स है. इस कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, स्टार्टअप बटन जैसे फीचर्स मिलते हैं 

Alto 800 Mileage 

कंपनी का दावा है कि यह कार 22.5 KMPL का एवरेज देती है जो ARAI से सर्टिफाइड है 



Tags:    

Similar News