मात्र 2 घंटे में ही बिक गई इस EV बाइक की सभी लिमिटेड एडिशन यूनिट्स, कीमत जानकर सर पकड़ लेंगे सर

Ultraviolette F77 Specifications : Ultraviolette F77 की लिमिटेड एडिशन की सभी यूनिट की बुकिंग दो घंटे में ही हो गई थी, जानें फीचर्स और कीमत।;

Update: 2022-11-27 09:11 GMT

Ultraviolette F77 limited Edition Specifications : भारत की सबसे ज्यादा रेंज प्रदान करने वाली EV बाइक लांच हो चुकी है। जिसकी टॉप स्पीड 152Kmph है। इस बाइक को देशभर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कम्पनी ने इस EV बाइक के लिमिटेड एडिशन को भी बनाया गया था, यानी की Limited Edition की कुल 77 यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध थीं।  तो आइये इन Ultraviolette F77 limited Edition में ऐसा खास क्या है? जानते हैं व इसके फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं। 

Ultraviolette F77 limited Edition Features 

  • Ultraviolette F77 limited Edition: Ultraviolette F77 सिंगल चार्ज में 307 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है. इस लिहाज से ये देश की सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है.
  • Ultraviolette F77 limited Edition: इस बाइक में 10.7kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है। 
  • Ultraviolette F77 limited Edition Top Speed: यह बाइक अपने स्पोर्ट्स मोड में 152Kmph है.
  • Ultraviolette F77 limited Edition Power And Torque: F77 का स्टैंडर्ड और रेकॉन दोनों वेरिएंट्स 38.8 bhp की पावर और 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं.
  • Ultraviolette F77 limited Edition Features: इस बाइक में ड्यूल डिस्क ब्रेक, मोनोशॉक और इन्वर्टेड फॉर्क सेटअप, LED हेडलाइट्स, टेललैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स, 5 इंच का स्मार्ट TFT डिस्प्ले, मिलता है.
  • Ultraviolette F77 limited Edition Price:  इस बाइक की लिमिटेड एडिशन की कीमत 5.50 लाख रूपए है। जबकि Ricon की कीमत 4.55 लाख रूपए व रेंज 147kmph है। वहीं स्टैण्डर्ड वेरिएंट की कीमत जो की बेस वेरिएंट है 3.80 लाख रूपए है। 

Ultraviolette F77 limited Edition में क्या है ख़ास?

लिमिटेड एडिशन में इस बाइक में यूनिक नंबर प्लेट, व स्पेशल कलर ऑप्शन मिलते हैं। लिमिटेड एडिशन को ऑफ्टरबर्नर येलो के साथ मेटियोर ग्रे कलर में आती है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड भी ज्यादा है। 

Tags:    

Similar News