स्वच्छता के लिए अंबिकापुर को तीसरी बार मिला स्कॉच इंडिया अवॉर्ड
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
अंबिकापुर । स्वच्छ भारत मिशन के तहत अंबिकापुर शहर को तीसरी बार स्कॉच इंडिया अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। दिल्ली में आयोजित स्कॉच ग्रुप के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित कई प्रांतों के नगरीय निकाय के अधिकारी शामिल हुए थे। अंबिकापुर नगर निगम के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अवेश पाण्डेय को स्कॉच ग्रुप के चेयरमैन ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और सूख-गीले कचरे के सुरक्षित निपटाने ने शहर को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दी है। शहर वर्ष 2017 के स्वच्छ सर्वेक्षण में दो लाख की आबादी में नंबर वन स्वच्छ शहर का अवॉर्ड प्राप्त कर चुका है वहीं देश के 15वें स्वच्छ शहर में शामिल है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 भी पूरा हो चुका है। इसके लिए भी बेस्ट प्रैक्टिस एंड इनोवेशन का अवॉर्ड भी मिल चुका है।