- Home
- /
- छत्तीसगढ़
- /
- अम्बिकापुर
- /
- छत्तीसगढ़ बजट : IIT-IIM...
छत्तीसगढ़ बजट : IIT-IIM और एम्स का एंट्रेस पास करने वालों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, 16 हजार शिक्षक होंगे रेगुलर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना दूसरा बजट पेश किया। सीएम बघेल ने इस बजट में राज्य के किसानों का खास ध्यान रखा है। वहीं इस बजट से शिक्षकों को बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है। दो साल की नौकरी पूरी कर चुके 16 हजार शिक्षकों को एक जुलाई से रेगुलर (संविलियन) करने की घोषणा की गई है। बघेल सरकार ने शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों का भी ख्याल रखा है। अब से आईआईटी-आईआईएम और एम्स का एंट्रेस एग्जाम पास करने वाले प्रदेश के युवाओं की एडमिशन और पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाएगी। बजट में खात तौर पर पर्यटन पर जोर दिया गया है। पर्यटन के बजट में 70 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। बजट में युवाओं और स्वास्थ्य पर भी फोकस रखा गया है।
बजट में राज्य के सभी परिवारों को पीडीएस प्रणाली में शामिल किया गया है। तो वहीं एपीएल कार्ड धारकों को सिर्फ 10 रुपए प्रति किलो चावल मिलेगा। जिन इलाकों में अनुसूचित जनजाति ज्यादा हैं वहां प्रति परिवार को महीने में 2 किलो चना दिया जाएगा। बघेल सरकार ने अपने बजट में बस्तर के प्रति परिवार को 2 किलो गुड़ मुफ्त दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना को पूरे राज्य में शुरू करने की घोषणा भी की गई। अभी तक यह सिर्फ बस्तर इलाके तक ही सीमित था। इसमें गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध कराया जाएगा।